
DC vs LSG, IPL 2025: ऋषभ पंत का अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला आज... सामने होंगे अक्षर पटेल और केएल राहुल
AajTak
आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक पांच मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-4 में आज (24 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होनी है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दिल्ली और लखनऊ दोनों ही टीमों का लक्ष्य आईपीएल के इस नए सत्र में जीत से आगाज करने पर होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पंत और राहुल पर होंगी निगाहें
इस मुकाबले में सबकी निगाहें ऋषभ पंत और केएल राहुल पर होंगी. पंत पिछले आईपीएल सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया था. आईपीएल के जरिए पंत सफेद गेंद के प्रारूप में खुद को स्थापित करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. दूसरी ओर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. हालांकि राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन बल्लेबाजी में राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो पिछले साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान संभाल रहे थे. दिल्ली ने उन्हें उप-कप्तान बनाया है. कागज पर दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आती है क्योंकि उसके पास विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. दूसरी तरफ लखनऊ के पास केवल छह विदेशी खिलाड़ी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी में जहां फाफ डु प्लेसिस के अनुभव का फायदा मिलेगा, जबकि करुण नायर की मौजूदगी में दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत नजर आता है जिसमें राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा भी शामिल हैं. दिल्ली की गेंदबाजी यूनिट भी मजबूत नजर आ रही है. उसके पास ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. स्पिन विभाग में भारत के दो अनुभवी स्पिनर अक्षर और कुलदीप यादव शामिल हैं. उसके तेज गेंदबाजी विभाग में स्टार्क के अलावा टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा शामिल हैं.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










