
David Warner, IND vs AUS Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम खलेगी डेविड वॉर्नर की कमी, जानिए 3 वजह
AajTak
IND vs AUS Test Series: साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. पहला मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज में कंगारू टीम को अपने एक स्टार ओपनर की काफी कमी खलेगी. इस प्लेयर का नाम डेविड वॉर्नर, जिन्होंने इसी साल इंटरेनशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
David Warner, IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम को इस साल 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कंगारू टीम को अपने स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर की काफी कमी खलेगी. वॉर्नर ने इसी साल इंटरेनशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
वॉर्नर का आखिरी टूर्नामेंट जून में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची थी. साथ ही उसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.
10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती
इसके अलावा यह टेस्ट सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह टीम पिछले 10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी.
इसके बाद लगातार 4 सीरीज (2017, 2018, 2020, 2023) में भारतीय टीम को जीत मिली ली. इसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है. ऐसे में इस बार सीरीज में टीम को वॉर्नर की कमी जरूर खलेगी. आइए जानते हैं कैसे...
ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने का अनुभव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












