
David Warner: डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में अपने लास्ट मैच में दिखाई दरियादिली, किया ऐसा काम... रिकॉर्डबुक भी की तहस-नहस
AajTak
David Warner Last match in Australia: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर स्टैंड में नन्हे ऑस्ट्रेलियाई फैन को अपना 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार थमा दिया. वॉर्नर ने पर्थ में घरेलू सरजमीं पर अपने आखिरी मैच में 81 रन बनाए.
David Warner Last T20I innings in Australia: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच पर्थ में हुआ. इस मैच में भले ही वेस्टइंडीज की टीम जीती, पर डेविड वॉर्नर ने ऐसा काम किया जिसकी खूब तारीफ हुई.
दरअसल, उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब एक नन्हें फैन को दे दिया. ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर वॉर्नर का यह आखिरी मैच रहा, जहां उन्होंने जाते-जाते भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
13 फरवरी को हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 220/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 183/5 का स्कोर बना सकी. डेविड वॉर्नर ने 49 गेंदों पर 81 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को 37 रनों से इस मैच को हार गई. हालांकि कंगारू टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर डेविड वॉर्नर का यह आखिरी मैच था. वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के बदौलत 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता, लेकिन उन्होंने इस अवॉर्ड को एक नन्हे फैन को दे दिया.
वॉर्नर ने इस मैच के बाद जो किया उसके बाद तमाम क्रिकेट फैन्स भी फिदा हो गए. दरअसल, यह नन्हा फैन पूरे मैच के दौरान लगातार डेविड वॉर्नर का हौंसला बढ़ा रहा था. वॉर्नर पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
इस साल की शुरुआत में वॉर्नर ने यह भी कहा था कि वो 2025 में वनडे के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे, अगर टीम को उनको जरूरत होगी.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












