
DA Calculation: डीए 4 फीसदी बढ़ गया, लेकिन आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी? ऐसे समझें हिसाब-किताब
AajTak
सरकार ने मौजूदा महंगाई (Inflation) के आंकड़े को देखते हुए DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया है, इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों (Employees) और 65 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को मिलेगा. इस बढ़ोतरी के बाद सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा. लेकिन डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा?
केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के डीए (DA Hike) में सरकार ने चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारी का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. नई बढ़ोतरी को एक जुलाई से लागू माना जाएगा. सरकार ने इससे पहले डीए को मार्च 2022 में बढ़ाया था, तब तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. त्योहारी सीजन में सरकार ने डीए बढ़ाकर कर्मचारियों को तोहफा दिया है. हालांकि, इस बढ़ोतरी के बाद सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा. लेकिन डीए में चार फीसदी की हुई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा?
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
कैलकुलेशन के हिसाब से देखें, तो इस बढ़ोतरी के बाद अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो 38 फीसदी की दर से उसका डीए अब 7,600 रुपये हो जाएगा. इस बढ़ोतरी से पहले 34 फीसदी की दर से उसे 6,800 रुपये डीए के रूप में मिलता था. इस तरह उसकी हर महीने की सैलरी में 800 रुपये का इजाफा होगा और सालाना 9,600 रुपये उसकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी. इसी तरह केंद्र सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) दर की गणना की जाएगी.
लाखों कर्मचारियों को फायदा
सरकार ने मौजूदा महंगाई (Inflation) के आंकड़े को देखते हुए DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया है, इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों (Employees) और 65 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure) का हिस्सा होता है.
सरकार के खजाने पर बढ़ेगा बोझ

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












