
Cyclone Tauktae: पीएम मोदी ने लिया जायजा, राहत कार्यों के लिए गुजरात को 1000 करोड़ की मदद
AajTak
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की.
Cyclone Tauktae से प्रभावित इलाकों का बुधवार को पीएम मोदी ने हवाई सर्वे किया. इस दौरान पीएम मोदी ने तूफान के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया.पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात को राहत कार्यों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया.पीएम ने गुजरात में चल रहे राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की. पीएम ने ऐलान किया कि देश के जिन राज्यों में भी Cyclone Tauktae के चलते लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घायलों को पचास हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.








