
Cyber Attacks From Pakistan: समझौते के बाद भी भारत पर साइबर हमले कर रहा पाकिस्तान, इन देशों से भी हो रहे हमले
AajTak
cyber attacks from pakistan: भारत-पाक समझौते के बावजूद भारत पर साइबर हमले जारी हैं. 1.5 करोड़ हमलों में से 150 सफल रहे. महाराष्ट्र साइबर ने फेक न्यूज हटाई, 600 करोड़ की ठगी रोकी और 6 युवकों को लाओस से छुड़ाया. ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं और फर्जी खबरों पर अभियान चलाया जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रोकने को लेकर बनी सहमति के बावजूद भारत पर साइबर हमलों का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र साइबर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और मिडिल ईस्ट के देशों से लगातार साइबर हमले हो रहे हैं.
कोई डेटा चोरी नहीं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पर करीब 1.5 करोड़ साइबर हमले किए गए, जिनमें से केवल 150 ही सफल रहे. अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कोई डेटा चोरी नहीं हुई है.
फेक न्यूज के खिलाफ विशेष अभियान महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक न्यूज के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. अब तक 83 में से 38 फर्जी पोस्ट हटाई जा चुकी हैं. 'नेशन फर्स्ट, फैक्ट फर्स्ट' अभियान के तहत सेना और सरकार से जुड़ी गलत सूचनाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
दो हेल्पलाइन नंबर जारी ऑनलाइन धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर 1930 और 1945 शुरू किए हैं. रोजाना करीब 7,000 कॉल्स इन नंबरों पर आती हैं, और 100 लाइनें एक साथ काम करती हैं. विभाग के अनुसार, 2019 से अब तक 600 करोड़ रुपये की ठगी को रोका गया, जिसमें से सिर्फ पिछले 6 महीनों में 200 करोड़ रुपये बचाए गए.
हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में गिरफ्तार इस बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 39 वर्षीय सीए छात्र को हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह 2021 से सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था. यह मामला भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संज्ञान में लाया था.
इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर ने लाओस में साइबर गुलामी में फंसे 6 युवकों को बचाया है. उन्हें जबरदस्ती साइबर अपराध करने पर मजबूर किया जा रहा था. इन युवकों को करंट देने और नाखून उखाड़ने जैसी यातनाएं दी जा रही थीं. जानकारी के अनुसार, लाओस में अब भी 29 भारतीय फंसे हुए हैं.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.








