
Cyber Attacks From Pakistan: समझौते के बाद भी भारत पर साइबर हमले कर रहा पाकिस्तान, इन देशों से भी हो रहे हमले
AajTak
cyber attacks from pakistan: भारत-पाक समझौते के बावजूद भारत पर साइबर हमले जारी हैं. 1.5 करोड़ हमलों में से 150 सफल रहे. महाराष्ट्र साइबर ने फेक न्यूज हटाई, 600 करोड़ की ठगी रोकी और 6 युवकों को लाओस से छुड़ाया. ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं और फर्जी खबरों पर अभियान चलाया जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रोकने को लेकर बनी सहमति के बावजूद भारत पर साइबर हमलों का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र साइबर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और मिडिल ईस्ट के देशों से लगातार साइबर हमले हो रहे हैं.
कोई डेटा चोरी नहीं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पर करीब 1.5 करोड़ साइबर हमले किए गए, जिनमें से केवल 150 ही सफल रहे. अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कोई डेटा चोरी नहीं हुई है.
फेक न्यूज के खिलाफ विशेष अभियान महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक न्यूज के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. अब तक 83 में से 38 फर्जी पोस्ट हटाई जा चुकी हैं. 'नेशन फर्स्ट, फैक्ट फर्स्ट' अभियान के तहत सेना और सरकार से जुड़ी गलत सूचनाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
दो हेल्पलाइन नंबर जारी ऑनलाइन धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर 1930 और 1945 शुरू किए हैं. रोजाना करीब 7,000 कॉल्स इन नंबरों पर आती हैं, और 100 लाइनें एक साथ काम करती हैं. विभाग के अनुसार, 2019 से अब तक 600 करोड़ रुपये की ठगी को रोका गया, जिसमें से सिर्फ पिछले 6 महीनों में 200 करोड़ रुपये बचाए गए.
हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में गिरफ्तार इस बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 39 वर्षीय सीए छात्र को हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह 2021 से सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था. यह मामला भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संज्ञान में लाया था.
इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर ने लाओस में साइबर गुलामी में फंसे 6 युवकों को बचाया है. उन्हें जबरदस्ती साइबर अपराध करने पर मजबूर किया जा रहा था. इन युवकों को करंट देने और नाखून उखाड़ने जैसी यातनाएं दी जा रही थीं. जानकारी के अनुसार, लाओस में अब भी 29 भारतीय फंसे हुए हैं.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








