
CSK vs DC Live Score, IPL 2025: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई, दिल्ली संग मुकाबला, थोड़ी देर में टॉस
AajTak
आईपीेएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है. दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मुकाबले जीते.
Chennai Super Kings (CSK) vs Delhi capitals (DC) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-17 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने जा रहा है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में है. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं. दूसरी ओर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अपने दोनों मैच जीते हैं. चेन्नई जहां दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं दिल्ली का लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने पर है. चेन्नई-दिल्ली मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सैम करन, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
चेन्नई-दिल्ली के बीच IPL में H2H कुल मैच: 30 चेन्नई जीता: 19 दिल्ली जीता: 11
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











