
CSK vs DC Live Score, IPL 2025: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई, दिल्ली संग मुकाबला, थोड़ी देर में टॉस
AajTak
आईपीेएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है. दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मुकाबले जीते.
Chennai Super Kings (CSK) vs Delhi capitals (DC) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-17 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने जा रहा है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में है. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं. दूसरी ओर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अपने दोनों मैच जीते हैं. चेन्नई जहां दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं दिल्ली का लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने पर है. चेन्नई-दिल्ली मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सैम करन, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
चेन्नई-दिल्ली के बीच IPL में H2H कुल मैच: 30 चेन्नई जीता: 19 दिल्ली जीता: 11
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










