
Credit Card Rewards से शख्स ने कमा डाले 2 करोड़ 17 लाख रुपये, इस ट्रिक को करता था इस्तेमाल
Zee News
क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स (Credit Card Rewards) से अमेरिका में एक व्यक्ति ने 2 करोड़ से ज्यादा रुपये कमा डाले. अब उस पर इनकम टैक्स देने की तलवार लटक गई है.
वॉशिंगटन: दुनिया में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान करते वक्त लोगों को कुछ रिवार्ड्स (Credit Card Rewards) मिलते हैं. इनके जरिए लोग कई बार कुछ हजार रुपये तक कमाने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन अमेरिका के एक भौतिक विज्ञानी ने अपने तेज दिमाग से 2 करोड़ 17 लाख रुपये तक कमा डाले. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक कोस्टाटीन अनीकेव एक भौतिक विज्ञानी हैं. उनकी बचपन से क्रेडिट कार्ड से कमाई करने में रुचि थी. वे 2009 से वे ऐसा करते आ रहे थे. धीरे-धीरे उन्होंने अपने इस शौक को पेशे में बदल लिया और लाखों रुपये कमाने लगे.More Related News
