Coronavirus second wave: कोरोना की दूसरी लहर में 8 महीने के बच्चे भी चपेट में, रखें इन बातों का ध्यान
AajTak
कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाकर मानी जा रही है और ये किसी को भी नहीं छोड़ रही है. बुजुर्ग, युवा और बच्चे ही नहीं 8 महीने के नवजात भी अब इसके चपेट में आ रहे हैं. इन बच्चों में तेज बुखार और निमोनिया जैसे गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है.
कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से खतरनाकर मानी जा रही है और ये किसी को भी नहीं छोड़ रही है. बुजुर्ग, युवा और बच्चे ही नहीं, 8 महीने के नवजात भी अब इसके चपेट में आ रहे हैं. इन बच्चों में तेज बुखार और निमोनिया जैसे गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है. कोरोना की पहली लहर ना तो बच्चों के लिए खतरनाक थी और ना ही बच्चों में उसके गंभीर लक्षण पाए जा रहे हे थे. हालांकि इस बार हालात बदल चुके हैं. लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'फिलहाल हमारे अस्पताल में 8 ऐसे बच्चे भर्ती हैं जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण हैं. इनमें से एक बच्चा 8 महीने का है. जबकि बाकी बच्चों की उम्र 12 साल से कम है. इन सभी बच्चों को तेज बुखार, निमोनिया, डिहाइ़ड्रेशन और स्वाद की कमी जैसे लक्षण हैं.' सर गंगा राम अस्पताल में भी कोरोना से संक्रमित कुछ बच्चे एडमिट हैं. अस्पताल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरेन गुप्ता का कहना है कि उन्हें कोरोना से संक्रमित बच्चों के परिवार से हर रोज 20-30 फोन आ रहे हैं और लोग वीडियो कंसल्टेशन के लिए संपर्क कर रहे हैं.More Related News













