
Corona का एक और Variant आया सामने, अब तक 29 देशों में फैल चुका है ‘Lambda’, WHO खतरे के आकलन में जुटा
Zee News
विश्व स्वास्थ्य सगठन ने लैम्ब्डा (Lambda) को ‘वेरिएबल ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है. पर्याप्त अध्ययन के बाद इसे ‘वेरिएबल ऑफ कंसर्न’ में शामिल करने पर निर्णय लिया जाएगा. ‘वेरिएबल ऑफ कंसर्न’ का सबसे ताजा उदाहरण डेल्टा (Delta) वैरिएंट है, जिसे पहली बार भारत में पहचाना गया था.
जिनेवा: कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक और रूप की पहचान हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लैम्ब्डा (Lambda) नामक COVID-19 के नए वैरिएंट की पहचान की गई है, जो अब तक 29 देशों में फैल चुका है. WHO ने कहा कि नया वैरिएंट सबसे पहले अगस्त 2020 में पेरू (Peru) में मिला था, तब से अब तक ये लैटिन अमेरिका, अर्जेंटीना और चिली सहित 29 देशों में पहुंच चुका है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, WHO ने लैम्ब्डा (Lambda) को ‘वेरिएबल ऑफ इंटरेस्ट’ (Variable of Interest) के रूप में वर्गीकृत किया है. संगठन का कहना है कि ‘वेरिएबल ऑफ कंसर्न’ (Variables of Concern) के रूप में वर्गीकृत करने से पहले इस वैरिएंट की प्रकृति और संक्रामकता शक्ति की निगरानी की जाएगी. पर्याप्त अध्ययन के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि कोरोना का नया रूप कितना घातक है.More Related News
