
Commonwealth Games 2022: बॉक्सिंग में भारत के पांच मेडल पक्के, अमित-जैस्मीन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
AajTak
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बॉक्सर्स शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब अमित पंघल ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अमित ने 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को मात दी. 26 साल के अमित पंघल बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है.अब अमित पंघल और जैस्मीन लैंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाकर बॉक्सिंग में भारत के पांच मेडल पक्के कर दिए हैं. अमित ने गुरुवार को पुरुषों के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को सर्वसम्मति के आधार पर 5-0 से मात दी. वहीं जैस्मीन लैंबोरिया ने 60 किलो भारवर्ग में न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 से मात दी.
पहले राउंड में एक जज द्वारा अमित पंघल के खिलाफ 9-10 से दिए फैसले को छोड़ दें, तो हर राउंड में यह भारतीय मुक्केबाज ने अपने विरोधी खिलाड़ी पर हावी रहा. 26 साल के अमित ने इससे पहले राउंड-16 में भी 5-0 से मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, नीतू घंघस और हुसामुद्दीन मोहम्मद भी सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया था.
भारत के नाम अबतक इतने मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 18 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वहीं जूडो में तीन मेडल जबकि लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और स्क्वॉश में भारत को एक मेडल मिला है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता 1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG) 2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG) 4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG) 7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG) 8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG) 9.हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG) 13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन) 14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG) 15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश) 16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो) 17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG) 18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जम्प)
अमित के नाम यह रिकॉर्ड

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












