
Citroen C3 CNG: महज 2.66 रुपये रनिंग कॉस्ट और धांसू माइलेज! टाटा-मारुति को टक्कर आई ये सीएनजी कार
AajTak
Citroen C3 CNG को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इसकी रनिंग कॉस्ट महज 2.66 रुपये प्रति किलोमीटर है. ये कार को डीलरिशप लेवल पर सीएनजी किट के साथ रेट्रो-फिट किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी इसके सीएनजी किट पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है.
Citroen C3 CNG Price & Features: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन ने भारतीय बाजार में एक नए सेग्मेंट में एंट्री की है. कंपनी ने यहां के मार्केट में अपनी मशहूर हैचबैक कार Citroen C3 को अब सीएनजी अवतार में पेश किया है. हालांकि ये कंपनी फिटेड सीएनजी नहीं बल्कि इसे डीलरशिप लेवल पर रेट्रोफिट करवा कर बेचा जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त रुपये खर्च करने होंगे जिससे हैचबैक में सीएनजी किट (CNG Kit) लगाया जाएगा. कुछ ऐसा ही उपाय बीते दिनों होंडा ने भी अपने अमेज के लिए किया था.
सिट्रॉयन सी3 सीएनकी शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 93,000 रुपये महंगी है. यानी ग्राहकों को ये पैसे डुअल-फ्यूल सिस्टम सीएनजी किट के लिए देने होंगे. इस नए स्टेप के साथ कंपनी बाजार में अपनी बिक्री को बेहतर करने का प्रयास कर रही है. बता दें कि, सिट्रायन पिछले कुछ महीनों से लगाजार खराब बिक्री से जूझ रही है.
सिट्रॉयन का कहना है कि C3 CNG कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी. जिसमें लाइव, फील, फील (O) और शाइन शामिल है. इनकी कीमत 7.16 लाख रुपये से लेकर 9.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है. हालांकि बाजार में उपलब्ध अन्य सीएनजी हैचबैक कारों के मुकाबले इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा है. जिसे आप नीचे दिए टेबल से समझ सकते हैं-
ब्रांड का कहना है कि इस सिस्टम को कार के मौजूदा सेटअप के साथ काम करने के लिए डेवलप किया गया है, जिससे ड्राइवर पेट्रोल और सीएनजी के बीच सहजता से स्विच कर सकते हैं. रेट्रोफिट के सेंटर में फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड सीएनजी किट दी जा रही है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी किट लगने के बाद ये कार 28.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है.
इस नए सीएनजी किट के इस्तेमाल से कार द्वारा बेहतर माइलेज मिलने का दावा है किया जा रहा है. इसके अलावा सिट्रॉयन का यह भी दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट घट कर 2.66 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम हो जाएगी. एक सिटी राइडर के लिए ये रनिंग कॉस्ट काफी प्रभावी मालूम पड़ती है. लेकिन इसका खुलासा भी जल्द ही कार के सड़कों पर आने के बाद हो जाएगा.
सिट्रॉन इंडिया डीलरशिप ने C3 हैचबैक में CNG किट की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए लोवाटो (Lovato) के साथ करार किया है. इसमें 55 लीटर की धारिता वाला सिंगल-सिलेंडर दिया जा रहा है. ब्रांड का कहना है कि एक बार फुल टैंक सीएनजी में ये हैचबैक कार 170-200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है.

राजस्थान में बेरोजगार आईटीआई शिक्षकों के हक के लिए आजतक ने कल प्रदर्शन करने वाले जूनियर इंस्ट्रक्टर के मुद्दे को उठाया था. इसका सीधा असर दिखा और राजस्थान सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छुट्टी के दिन बेरोजगार आईटीआई टीचरों की पोस्टिंग का आदेश दिया. सितंबर 2025 में आईटीआई संस्थानों के लिए चयनित शिक्षकों को प्रधानमंत्री के माध्यम से ऑनलाइन बधाई पत्र मिला था, लेकिन चार महीने से उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी.

भारत और ब्रिटेन में 5 स्टार होटलों का एक्सपीरीएंस एक जैसा नहीं होता है. एक ओर जहां विदेशों में लग्जरी का मतलब है कि सादगी और शांति होती है, तो वहीं भारत जैसे देश में अपने अतिथि को खास महसूस कराना बेहद जरूरी होता है. भारत और ब्रिटेन में किस तरह ये एक दूसरे से अलग है व्लॉगर दीपांशु मिश्रा ने अपने इंटाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है.











