
Chicago में चल रही थी पार्टी, अचानक हुए Shootout में 2 लोगों की मौत, 10 घायल
Zee News
शिकागो में एक पार्टी के दौरान अचानक शुरू हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल सका है.
शिकागो: अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) शहर में रविवार सुबह एक पार्टी के दौरान अचानक गोलीबारी (Shootout) शुरू हो गई. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस प्रवकता जोस जारा ने एक बयान में बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर हुई. जिन लोगों को गोली लगी, उनकी उम्र 20 से 44 वर्ष के बीच है. हालांकि जारा ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया और जांच की बात कहकर सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्या हमलावर एक ही व्यक्ति था, या गोलीबारी की वजह क्या थी?More Related News
