
Chhattisgarh: ग्रामीण पर था पुलिस के मुखबिर होने का शक, कुल्हाड़ियों से वार कर किया मर्डर
AajTak
इस घटना के साथ, इस साल अब तक बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा में 37 लोगों की जान जा चुकी है. 1 सितंबर को पड़ोसी सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. मरने वाले शख्स की शिनाख्त दशरू राम ओयम के तौर पर हुई है. बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को खुद यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दशरू राम ओयम को बंधक बनाया गया और फिर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात जांगला थाना क्षेत्र के बेंचराम गांव में उसकी हत्या कर दी गई. नक्सलियों का एक समूह उसके घर में घुस गया और उसे बाहर खींच लिया. फिर उन्होंने उस पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर कुल्हाड़ियों से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह हत्या की सूचना मिलने के बाद, एक पुलिस दल घटनास्थल पर भेजा गया और ओयम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
इस घटना के साथ, इस साल अब तक बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा में 37 लोगों की जान जा चुकी है. 1 सितंबर को पड़ोसी सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. हाल के महीनों में, सुरक्षा बल उन इलाकों में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं जो कभी नक्सलियों के गढ़ थे.
प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित बयान में शांति वार्ता को सुगम बनाने के लिए अपने सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार से एक महीने के लिए 'युद्धविराम' घोषित करने और इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सुरक्षा अभियानों को रोकने का अनुरोध किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था कि वह इस बयान की सत्यता की पुष्टि कर रही है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










