
ChatGPT को लेकर Google की बड़ी तैयारी! कंपनी का प्लान जान हैरान रह जाएंगे आप
AajTak
ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी में Google है. Google जल्द Deepmind AI को लॉन्च कर सकता है. इससे ChatGPT को टक्कर मिलेगी क्योंकि इसमें कई फीचर्स ChatGPT से ज्यादा दिए जाएंगे. इसको लेकर कंपनी ने ऐलान किया है. DeepMind AI रिसर्च में पिछले दशक से काम कर रहा है. इसको गूगल ने 9 साल पहले अधिग्रहण कर लिया था.
ChatGPT लगातार काफी चर्चा में है. इसको वेब वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ChatGPT को लेकर कहा जा रहा है कि ये Google को टक्कर दे सकता है. अब गूगल इसको टक्कर देने के लिए DeepMind लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का दावा है कि ये चैटबोट ज्यादा सिक्योर AI असिस्टेंट बन सकता है.
DeepMind AI रिसर्च में पिछले दशक से काम कर रहा है. इसको गूगल ने 9 साल पहले अधिग्रहण कर लिया था. ChatGPT के लगातार हेडलाइन में रहने के बाद DeepMind के CEO Demis Hassabis ने इस पर बात की है.
लॉन्च होगा Sparrow
कंपनी अपने चैटबोट Sparrow को प्राइवेट बीटा के तौर पर जल्द लॉन्च कर सकती है. Sparrow को दुनिया में पिछले साल रिसर्च पेपर कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया. इसको कन्वर्सेशनल एजेंट के तौर पर पेश किया गया. इससे इनसिक्योर और इनएपोरियट रिप्लाई का रिस्क कम होता है.
ChatGPT को मिलेगी टक्कर
DeepMind का गूगल के साथ क्लॉज रिलेशनशिप को लेकर कहा जा रहा है कि ये जल्द ChatGPT को टक्कर देने के लिए आ सकता है. Demis Hassabis ने बताया कि Sparrow के लॉन्च में डिले हो रहा है ताकि DeepMind इसमें वो सभी फीचर्स को ऐड कर सके जो ChatGPT में नहीं हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












