
Champions Trophy: 'जीतो बाजी खेल के...', चैम्पियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज, आतिफ असलम ने दी है आवाज
AajTak
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. इस गीत को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का गाना रिलीज
अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग 'जीतो बाजी खेल के' रिलीज कर दिया गया है. इस गीत के प्रोड्यूसर अब्दुल्ला सिद्दीकी हैं. वहीं अदनान धूल और असफंदयार असद ने इस सॉन्ग को लिखा है. गाने को आवाज पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने दी है. इस वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी संस्कृति को दिखाया गया है. साथ ही यह सॉन्ग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की भावना को भी दर्शाता है. यह गाना दुनिया भर के लोकप्रिय ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
आतिफ असलम ने 'जीतो बाजी खेल के' गीत का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की. आतिफ ने इसे 'खास क्षण' बताया. उन्होंने कहा, "मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं हमेशा से एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था. खेल के प्रति मेरे अंदर गहरा जुनून है, मैं दर्शकों के उत्साह और हर मैच के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को समझता हूं."
आतिफ असलम कहते हैं, "मैं हमेशा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों का इंतजार करता रहा हूं, जो उत्साह और भावनात्मक मूल्यों से भरे होते हैं. आईसीसी मेन्स चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए एक विशेष क्षण है."
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










