
British Airways: Heathrow Airport पर अचानक गिरा Plane का अगला हिस्सा, मचा हड़कंप
Zee News
Plane's Nose Collapsed At Heathrow Airport: ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि एक प्लेन का हिस्सा अचानक गिर गया. अच्छा हुआ कि हादसे के वक्त प्लेन में कोई भी यात्री नहीं था. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम के हेथरो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) पर शुक्रवार को ब्रिटिश एयरवेज का एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया. प्लेन का अगला हिस्सा गिर गया. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने का इंतजार करना पड़ा. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के पास इमरजेंसी सर्विस के लिए कई गाड़ियां मौजूद हैं. घटना की खबर मिलते ही फायर इंजन, एंबुलेंस और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है.More Related News
