
BPCL के निजीकरण के लिए नया प्लान, मुहर लगते ही आसानी से खरीद पाएंगे विदेशी!
AajTak
केंद्र सरकार ने वित्त-वर्ष 2021-22 में निजीकरण और विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. सरकार की विनिवेश की लिस्ट में सबसे ऊपर तेल कंपनी BPCL का नाम है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी कंपनी है.
केंद्र सरकार ने वित्त-वर्ष 2021-22 में निजीकरण और विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. सरकार की विनिवेश की लिस्ट में सबसे ऊपर तेल कंपनी BPCL का नाम है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी कंपनी है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) में सरकार की 52.98 फीसदी है और सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इसी कड़ी में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक मसौदा तैयार किया है. जिसके तहत तेल एवं गैस क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) पर विचार किया जा रहा है. पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिन सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी मिल चुकी है, उनके लिए यह मसौदा जारी किया गया है. अगर इस कदम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाती है, तो फिर बीपीसीएल के निजीकरण का रास्ता साफ हो जाएगा.More Related News













