
Boxing day Test: जिस दिन भिड़ती हैं दिग्गज टीमें, क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच? जानें पूरा इतिहास
AajTak
क्रिकेट में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का खास महत्व होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब हर साल बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेलने उतरती है. बॉक्सिंग डे के दिन एमसीजी खचाखच भरा रहता है और आज भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान यही नजारा देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इसके साथ ही कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से ही दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होने जा रहा है. इन दोनों मुकाबलों का खास महत्व है क्योंकि दोनों मैच बॉक्सिंग डे (26 दिन) के दिन शुरू हो रहे हैं. बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खचाखच भरा रहता है और आज भी यही नजारा देखने को मिला.
बॉक्सिंग डे आखिर होता क्या है?
वैसे बॉक्सिंग डे को लेकर आपको लगेगा कि इसका मुक्केबाजी (Boxing) से कोई वास्ता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के बाद ठीक अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. बॉक्सिंग डे एक तरह से उन लोगों को समर्पित होता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर अपने ड्यूटी में लगे रहते हैं. बॉक्सिंग डे के दिन ऐसे लोगों को गिफ्ट बॉक्स देकर खुशी का इजहार किया जाता है. इसी वजह से क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा.
From everyone at the Cricket Australia, we would like to wish you all a very Merry Christmas. Let the backyard cricket tournaments begin! pic.twitter.com/q4w4BAi90P
1892 में हुआ पहली बार बॉक्सिंग डे पर मैच
क्रिकेट के अलावा भी दूसरे कई खेलों में बॉक्सिंग डे के दिन मुकाबले खेले जाते हैं. कुछ देशों में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के अलावा घरेलू टूर्नामेंट्स के भी मुकाबले होते हैं. इसके साथ ही कई बार बॉक्सिंग डे के दिन इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्कॉटिश प्रीमियर लीग के मुकाबले भी हो चुके हैं. क्रिकेट में पहली बार बॉक्सिंग डे मुकाबला साल 1892 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में खेला गया था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के लिए खेला गया था.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












