
BMW समेत 16 कार कंपनियों के नकली एयरबैग बना रहे थे शातिर, पुलिस ने तीन आरोपी किए अरेस्ट
AajTak
कई बार ऐसा देखा गया है कि भयानक कार हादसों के बावजूद लोगों की जान बच गई और उसकी वजह होती है, हादसे के दौरान एयरबैग का तय वक्त पर खुल जाना. लेकिन सोचिए कार में लगे ये एयरबैग नकली होते तो शायद किसी की जान नहीं बचती. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो जाने माने ब्रांड के नकली एयरबैग बना रहे थे. पुलिस ने माता सुंदरी रोड पर झुग्गियों में रेड कर इस गैंग का भंडाफोड़ किया.
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो 16 जानी-मानी ब्रांडेड कार कंपनियों के नकली एयरबैग बनाकर बाजार में बेच रहे थे. आरोपियों के पास से 900 से ज्यादा नकली एयरबैग मिले हैं. मध्य दिल्ली डीएसपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि कार्रवाई में 900 से ज्यादा एयरबैग मिले हैं. आरोपियों ने एक वर्कशॉप बना रखा था, जहां ये अलग-अलग ब्रांड एयरबैग बनाकर आगे सप्लाई करते थे. आरोपी जानी-मानी कंपनियों जैसे बीएमडब्ल्यू, wokswagon, kia, toyota, maruti Suzuki, mg समेत 16 ब्रांड के एयरबैग बना रहे थे.
पुलिस ने नकली एयरबैग बनाने वाले फैजान, मोहम्मद फराज और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग 4 साल से नकली एयरबैग बना रहे थे और असली एयरबैग की आधी कीमत पर ये एयरबैग बेच रहे थे. दरअसल जिन लोगों की कारों के एयरबैग किसी दुर्घटना में खराब हो जाते थे, ऐसे लोग कम पैसे में ये एयरबैग खरीदते थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले स्क्रैप का काम करते थे. फिर वो ये सीख गए कि एयरबैग कैसे बनाया जाए. दरअसल, एक्सीडेंट में एयरबैग खराब होने पर उसे रिपेयर कराना काफी महंगा होता है, ऐसे में आरोपियों ने तरकीब खोजी कि एयरबैग बनाकर उसमें किसी ब्रांड का लोगो लगाते थे और वर्कशॉप में बेच देते थे. आरोपी पूरे भारत में अलग-अलग वर्कशॉप में एयरबैग की सप्लाई कर रहे थे.
पुलिस ने सभी कार कम्पनियों को पत्र लिखकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक नकली एयरबैग का क्वालिटी टेस्ट भी कराया जाएगा. वहीं ऑटो एक्सपर्ट कहते हैं कि एयरबैग कारों का सबसे बड़ा सेफ्टी फीचर है, ये नकली मिलना चिंताजनक है.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









