
BMW समेत 16 कार कंपनियों के नकली एयरबैग बना रहे थे शातिर, पुलिस ने तीन आरोपी किए अरेस्ट
AajTak
कई बार ऐसा देखा गया है कि भयानक कार हादसों के बावजूद लोगों की जान बच गई और उसकी वजह होती है, हादसे के दौरान एयरबैग का तय वक्त पर खुल जाना. लेकिन सोचिए कार में लगे ये एयरबैग नकली होते तो शायद किसी की जान नहीं बचती. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो जाने माने ब्रांड के नकली एयरबैग बना रहे थे. पुलिस ने माता सुंदरी रोड पर झुग्गियों में रेड कर इस गैंग का भंडाफोड़ किया.
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो 16 जानी-मानी ब्रांडेड कार कंपनियों के नकली एयरबैग बनाकर बाजार में बेच रहे थे. आरोपियों के पास से 900 से ज्यादा नकली एयरबैग मिले हैं. मध्य दिल्ली डीएसपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि कार्रवाई में 900 से ज्यादा एयरबैग मिले हैं. आरोपियों ने एक वर्कशॉप बना रखा था, जहां ये अलग-अलग ब्रांड एयरबैग बनाकर आगे सप्लाई करते थे. आरोपी जानी-मानी कंपनियों जैसे बीएमडब्ल्यू, wokswagon, kia, toyota, maruti Suzuki, mg समेत 16 ब्रांड के एयरबैग बना रहे थे.
पुलिस ने नकली एयरबैग बनाने वाले फैजान, मोहम्मद फराज और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग 4 साल से नकली एयरबैग बना रहे थे और असली एयरबैग की आधी कीमत पर ये एयरबैग बेच रहे थे. दरअसल जिन लोगों की कारों के एयरबैग किसी दुर्घटना में खराब हो जाते थे, ऐसे लोग कम पैसे में ये एयरबैग खरीदते थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले स्क्रैप का काम करते थे. फिर वो ये सीख गए कि एयरबैग कैसे बनाया जाए. दरअसल, एक्सीडेंट में एयरबैग खराब होने पर उसे रिपेयर कराना काफी महंगा होता है, ऐसे में आरोपियों ने तरकीब खोजी कि एयरबैग बनाकर उसमें किसी ब्रांड का लोगो लगाते थे और वर्कशॉप में बेच देते थे. आरोपी पूरे भारत में अलग-अलग वर्कशॉप में एयरबैग की सप्लाई कर रहे थे.
पुलिस ने सभी कार कम्पनियों को पत्र लिखकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक नकली एयरबैग का क्वालिटी टेस्ट भी कराया जाएगा. वहीं ऑटो एक्सपर्ट कहते हैं कि एयरबैग कारों का सबसे बड़ा सेफ्टी फीचर है, ये नकली मिलना चिंताजनक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.







