
Best Wireless Earbuds: सबसे कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले 5 ईयरबड्स, सबसे लास्ट वाले का दाम सिर्फ 999 रुपये
ABP News
Affordable Earbuds: अगर आप 2000 से कम कीमत वाले वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हमने 5 वायरलेस ईयरबड्स की लिस्ट तैयार की है.
Earbuds under 2000 rupees: आजकल वायरलेस ईयरबड्स का काफी क्रेज है. यह दिखने में तो कूल होते ही हैं, साथ ही इनमें वायर की झंझट नहीं रहती. इन दिनों, स्मार्टफोन्स से भी हैडफोन जैक हटाए जाने लगे हैं, ऐसे में वायरलेस ईयरबड्स हमारी जरूरत बन गए. तो अगर आप भी किफायती वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए 2000 से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट ईयरबड्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. Dizo Buds Z: Price ₹1,599फ्लिपकार्ट पर डिजो बड्स जेड की कीमत 1599 रुपये है. यह दिखने में काफी आकर्षक डिजाइन वाले हैं. कंपनी दावा करती है कि इन ईयरबड्स में 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है, जिसे चार्जिंग केस के जरिए बढ़ाकर 16 घंटे तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं, फास्ट चार्जिंग फीचर के जरिए ये 10 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटे के लिए तैयार हो जाते हैं. इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग, स्मार्ट टच कंट्रोल, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 10 mm डायनामिक ड्राइवर जैसे फीचर्स हैं.
