
Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट लीक, जानिए कब होगा गेम लॉन्च
AajTak
PUBG Mobile का नया अवतार Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर फिर एक नई खबर आई है. Battlegrounds Mobile India के कई टीजर को कंपनी की ओर से अभी तक जारी किया जा चुका है. इसके लॉन्च को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है लेकिन एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर ने इसको लेकर जानकारी दी है.
PUBG Mobile का नया अवतार Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर फिर एक नई खबर आई है. Battlegrounds Mobile India के कई टीजर को कंपनी की ओर से अभी तक जारी किया जा चुका है. इसके लॉन्च को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है लेकिन एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर ने इसको लेकर जानकारी दी है. एक नए टीज के अनुसार Battlegrounds Mobile India भारत में 18 जून को रिलीज हो सकता है. ये लीक डेट पहले भी आ चुकी है. इसको लेकर पॉपुलर टिप्सटर और PUBG Mobile influencer Sagar Thakur aka Maxtern ने ट्वीट किया है. ये ट्वीट उन्होंने सीधे-सीधे नहीं किया है. उन्होंने बाइनरी कोड में ट्वीट किया है. इसको डिकोड करने पर ये 18062021 बनता है. इस ट्वीट से ये मैसेज मिलता है ये गेम 18 जून को भारत में लॉन्च हो सकता है. इस ट्वीट को IGN India ने स्पॉट किया है.More Related News













