
Bakrid 2021 Date In India: कब है ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार? जानिए कुर्बानी का महत्व
ABP News
Id-ul-Zuha Bakrid 2021 Date in India: बकरीद रमजान महीने के लगभग 70 दिनों बाद मनाया जानेवाला पर्व है. करीद पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मस्जिद में सुबह की नमाज अदा करते हैं.
अल्लाह की राह में पैगम्बर इब्राहिम (पैगम्बर मोहम्मद से पहले जमीन पर आए अवतार) की कुर्बानियों की याद में मनाए जानेवाले त्योहार को ईद उल अजहा या बकरीद कहा जाता है. ये त्योहार पूरी दुनिया के मुसलमान बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. अल्लाह के नाम पर कुर्बानी करने का इस्लाम में बड़ा महत्व है. आर्थिक रूप से संपन्न मुसलमान पर अल्लाह की राह में जानवर की कुर्बानी करना फर्ज (जरूरी) है. भारत में कब है बकरीद? इस साल, बकरीद मंगलवार, 20 जुलाई, 2021 को पड़ने की संभावना है. लेकिन ये संभावित तारीख है क्योंकि वास्तविक तारीख का एलान ईद उल अजहा का चांद नजर आने के बाद होगा. इसकी तारीख एक दिन आगे या पीछे हो सकती है. ईद उल अजहा इस्लामी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है. इस्लाम अपने अनुयायियों को खुशी के मौके पर गरीबों को नहीं भूलने की सीख देता है.More Related News
