
Australian Open: वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच के चौथे दौर में उतरने पर सस्पेंस
AajTak
वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के 9वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है. तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण वह परेशान हैं.
वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के 9वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है. तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण वह परेशान हैं. Late night drama that literally had it all as a defiant Djokovic pulls through in five 🖐️#AusOpen | #AO2021 🇷🇸 IDEMO 🇷🇸@DjokerNole | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/wD3cC7Cp1Q जोकोविच ने शुक्रवार को 5 सेट तक चले मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ लगातार 17वीं जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह शायद अगला मैच नहीं खेल सकेंगे. चौथे दौर में उन्हें रविवार को मिलोस राओनिच का सामना करना है.
गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











