
Aukus: फ़्रांस हुआ और सख़्त, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को वापस बुलाया
BBC
अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एक सुरक्षा समझौते से फ़्रांस बेहद नाराज़ है जिसके बाद उसने इतना बड़ा क़दम उठाया है. वहीं अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समझ नहीं पा रहे कि फ़्रांस को कैसे मनाया जाए.
फ़्रांस ने घोषणा की है कि वह विचार-विमर्श करने के लिए अपने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के राजदूतों को वापस बुला रहा है. इसे उस सुरक्षा समझौते के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है.
फ़्रांस के विदेश मंत्री ने कहा है कि स्थिति की 'असाधारण गंभीरता' को देखते हुए यह 'असाधारण फ़ैसला' उचित है.
हाल ही में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने एक समझौता किया है जिसे ऑकस कहा जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया को परमाणु ऊर्जा से पनडुब्बी बनाने की तकनीक दी जाएगी.
इस फ़ैसले के बाद फ़्रांस बेहद हताश है क्योंकि उसका ऑस्ट्रेलिया के साथ किया गया अरबों डॉलर का समझौता ख़त्म हो गया है.
इस समझौते को दक्षिण चीन सागर में बढ़ते चीन के दबदबे को समाप्त करने की दिशा में एक क़दम बताया जा रहा है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इसकी घोषणा की थी.
