
Arthik Rashifal 04 February: वृश्चिक राशि वाले जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, करियर-व्यवसाय बेहतर होगा
AajTak
साख प्रभाव में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक कार्यां में सक्रियता रहेगी. बुद्धि विवेक से काम लेंगे. पेशेवर चर्चाओं में समय देंगे. वरिष्ठों से मुलाकात होगी. नवाचार पर जोर रहेगाव्यावसायिक मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. संतुलन बनाए रखेंगे. आर्थिक मामलों धैर्य दिखाएंगे.
मेष- सहकारिता बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. लोगों से भेंट में सतर्कता रखें. करियर कारोबार में गंभीरता बनाए रखें.सूझबूझ और अनुशासन से आगे बढ़ने का प्रयास रखें. तथ्य व तार्किकता पर जोर बढ़ाएं. जिम्मेदारों से भेंट होगी. प्रस्ताव मिलेंगे. अनुभवियों से संपर्क रखेंगे. निरंतरता बढ़ाएं. स्मार्ट वर्किंग अपनाएं. योजनाएं सामान्य रहेंगी. आर्थिक पक्ष साधारण रहेगा. लिखापढ़ी में स्पष्ट रहें.
वृष- लक्ष्य की ओर गतिशील रहेंगे. औद्योगिक नेतृत्व में सुधार आएगा. आर्थिक उन्नति के अवसर भुनाएंगे. कार्यगति बेहतर बनाए रखेंगे. सामूहिक विषयों में रुचि लेंगे. कला कौशल और समन्वय से परिणाम बनेंगे. लाभ प्रतिफल बढ़त पर रहेगा. क्षमता से बड़े प्रदर्शन की कोशिश होगी. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. विभिन्न मामलों में फोकस बढ़ाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. विभिन्न प्रयासों में तेजी दिखाएंगे.
मिथुन- आवश्यक मामले लंबित रह सकते हैं. सामंजस्य से आगे बढें. काम में निरंतरता बनाए रखें. अनुशासन से आगे बढ़ें. कला कौशल को बल मिलेगा. सक्रियता से कार्य बनेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. कार्य व्यापार गति लेंगे. पेशेवर साथियों का सहयोग बना रहेगा. समय प्रबंधन पर ध्यान देंगे. श्रमशीलता का लाभ मिलेगा. रुटीन संवारेंगे. अनुभवियों का साथ पाएंगे. वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें.
कर्क- पेशेवरता और कार्य प्रबंधन पर जोर होगा. महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाएंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. सकारात्मक स्थिति का लाभ उठाएंगे. साहसिक प्रयास बनेंगे. प्रबंधन पर जोर रहेगा. आर्थिक कार्यां पर फोकस बनाए रहेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. सहज भाव से आगे बढ़ते रहें. व्यापार बेहतर बनेगा. प्रलोभन में नहीं आएंगे. धैर्य और धर्म बढ़ेंगे. समकक्ष सहयोग देंगे. आपसी सहमति से कार्य करेंगे.
सिंह- आर्थिक मामले पूर्ववत् बन रहेंंगे. कामकाजी व्यवस्था को बल देंगे. लेनदेन में स्पष्टता लाएंगे. उत्साह से कार्य करेंगे. व्यापार स्थापित करने की सोच रखेंगे. पराक्रम से जगह बनाए रखेंगे. प्रभाव प्रतिष्ठा बने रहेंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. निजी क्षेत्र में सहज रहेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. योजनाएं साझा करने से बचेंगे. आर्थिक मामले सामान्य बनेंगे. कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे.
कन्या- व्यापार व्यवसाय में पहल पराक्रम बना रहेगा. सूझबूझ से स्वयं को आगे बनाए रहेंगे. पेशेवरों के भरोसे पर खरे उतरेंगे. परंपरागत कार्य व्यापार आगे बढ़ाएंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. सुविधाओं में वृद्धि होगी. रचनात्मक विषयों में समय देंगे. लाभ प्रतिशत उम्मीद से ऊंचा रहेगा. वाणिज्यिक प्रयास संवरेंगे. कामकाजी यात्रा की संभावना बढ़ेगी. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. चहुंओर सफलता बढ़ाएंगे.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












