
April Grah Gochar 2023: अप्रैल में कई बड़े ग्रहों की बदलेगी चाल, जानें किन राशियों पर होगी पैसों की बरसात
AajTak
April Grah Gochar 2023: ग्रहों का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. जीवन की अच्छी-बुरी घटनाओं का परिणाम ग्रहों से संबंधित होता है. ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इस राशि परिवर्तन से लोगों की कुंडली में ग्रहों के शुभ-अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं कि अप्रैल में ग्रहों की बदलती चाल से किन राशियों को लाभ होगा.
April Grah Gochar 2023: अप्रैल का महीना ग्रह और नक्षत्र के नजरिए से बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस महीने में कुछ बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. अप्रैल की शुरुआत में ही शुक्र वृषभ राशि में गोचर करने जा रहा है. 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में राशि परिवर्तन करेंगे. 21 अप्रैल को बुध मेष राशि में वक्री होंगे और देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करके गुरु चांडाल योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिषविदों की मानें तो ग्रहों की ऐसी चाल अप्रैल में पांच राशियों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाली है. आइए जानते हैं कि वो लकी राशियां कौन सी हैं.
1. वृषभ
अप्रैल में ग्रहों का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए लाभप्रद होगा. इसके प्रभाव से आप पहले से ज्यादा मजबूत, प्रखर और आत्मविश्वासी बनेंगे. आप अपने सभी कार्यों को पूरी कुशलता से करेंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की और आय वृद्धि के योग हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलने वाला है. जमीन या प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए ये समय उत्तम रहेगा. सेहत के लिहाज से भी ये समय अच्छा रहेगा.
2. मिथुन
आपकी राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना लाभदायक होगा. विचारों और सुझावों को लेकर आपकी स्पष्टता बढ़ेगी. इस समय आप खुद को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे और अपने लक्ष्यों को पाने में सफल रहेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों और वरिष्ठों के बीच आपकी छवि अच्छी होगी. कारोबार से जुड़े लोगों को इस समय लाभ मिलने की पूरी संभावना है. इस दौरान की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी. शिक्षा के लिए ग्रहों की ये चाल शुभ फल लेकर आएगी.
3. कर्क

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












