
Apple iPhone Fold की तैयारी पूरी? जानिए कब से शुरू होगा प्रोडक्शन
AajTak
Apple iPhone Fold को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी एक नहीं बल्कि दो फोल्डेबल डिवाइस तैयार कर रही है. इसमें एक iPhone Fold और दूसरा iPad Fold होगा, जो MacOS पर काम करेगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple iPhone Fold को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी फोल्डेबल सेगमेंट में दो डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इनमें से एक फोल्डेबल iPhone और दूसरा Foldable MacBook हो सकता है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
एनालिस्ट Jeff Pu के मुताबिक, Apple foldable लाइनअप के तहत एक नहीं बल्कि दो डिवाइसों को तैयार किया जा रहा है. इसमें एक iPhone होगा और दूसरा बड़ा फोल्डेबल डिवाइस होगा, जो फोल्डेबल iPad हो सकता है.
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, iPad फोल्डेबल डिवाइस iPad OS की जगह MacOS पर काम करेगा. यह एक टच स्क्रीन वाला Mac हो सकता है. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर और जानकारी सामने आएगी.
Foxconn प्लांट में होगा तैयार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple दो फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है, जिसमें पहले फोल्डेबल iPhone में 7.8 Inch का इनर स्क्रीन मिलेगा. Foxconn में अभी न्यू इंड्रोक्शन फेस में रखा है और यह इसका प्राइमरी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर होगा.
यह भी पढ़ें: आ रहा है Apple iPhone 17 Pro, इस साल मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.










