
Apple पर बातचीत सुनने का आरोप, कंपनी यूजर्स को देगी 814 करोड़ का मुआवजा!
AajTak
Apple वैसे प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. लेकिन समय समय पर कंपनी पर भी आरोप लगते रहे हैं. इस बार कंपनी एक क्लास ऐक्शन लॉसूट को सेटल करने के लिए 95 मिलियन अमेरिका डॉलर्स देने के लिए राजी है. क्लास ऐक्शन लॉसूट में ऐपल पर लोगों ने आरोप लगाया था कि कंपनी Siri के जरिए बिना इजाजत ही यूजर्स की बातचीत सुनती है. अगले महीने हियरिंग के बाद अगर ये अप्रूव्ड होता है तो iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के यूजर्स को कंपनी पैसे दे सकती है.
More Related News

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












