
Apple का बड़ा बदलाव! iPhone 17 Air में मिलेगा एक कैमरा, अब तक ये जानकारी आई सामने
AajTak
Apple iPhone 17 Air को लेकर नई जानकारी सामने मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में सिंगल रियर कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया है, जो 48MP का होगा. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. यह एक स्लिम हैंडसेट होगा और इसमें फिजिकल सिम ट्रे का भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple को अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किए हुए कुछ महीने ही हुए हैं और अब अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 सीरीज को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं. iPhone 17 Air को लेकर लीक्स सामने आया है, जहां से पता चलता है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में सिंगल कैमरा देखने को मिल सकता है.
Apple अगले साल सबसे स्लिम हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस हैंडसेट का नाम iPhone 17 Air होगा. इसको लेकर अब तक कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं कि इसमें सिंगल रियर कैमरा मिलेगा और इसमें सिर्फ E-SIM का सपोर्ट मिलेगा.
iPhone 17 Air को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह अब तक का सबसे स्लिम हैंडसेट होगा. इसकी थिकनेस 5mm से 6mm तक हो सकती है. इस अल्ट्रा थिन डिजाइन को पाने के लिए कंपनी को कुछ फीचर्स के साथ समझोता भी करना होगा, जिसमें E-SIM, छोटी बैटरी और सिंगल कैमरा लेंस मिलेगा, जो 48MP का हो सकता है. हालांकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24-Megapixel का सेंसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung के 200MP कैमरा फोन पर 20 हजार का डिस्काउंट, ये है बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Apple iPhone 17 Air को लेकर अन्य रिपोर्ट्स में बताया था कि इस हैंडसेट को स्लिम बनाने के लिए फिजिकल सिम ट्रे का सपोर्ट हटाया है. इसमें सिम सपोर्ट के लिए E-SIM का सपोर्ट मिलेगा. E-SIM मॉडल सिर्फ अमेरिका में ही सेल होता है और बाकी देशों में दोनों तरह का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में लगेगा झटका! स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, ये होंगी वजहें

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












