
Antim The Final Truth Trailer: कब और कहां देखें ट्रेलर, सलमान खान ने दिया लिंक
AajTak
अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर एक मेगा इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा यूट्यूब पर यह 25 नवंबर शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा. सलमान ने फैंस के लिए इसका लिंक पहले ही शेयर कर दिया है.
सलमान खान की एक्शन ड्रामा मूवी अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. फैंस लंबे समय से अंतिम का ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, अब 25 नवंबर को उनका ये इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. सलमान खान ने ट्वीट कर ट्रेलर के लॉन्च की टाइमिंग और इसका यूट्यूब लिंग शेयर किया है. #AntimTrailer Out at 6pmhttps://t.co/MGKNEbalQf#AayushSharma @MahimaMakwana_ @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @ravibasrur @ZeeMusicCompany @ZeeCinema @Zee5India

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












