
Anant Chaturdashi 2021 Aarti: अनंत चतुर्दशी के दिन श्री हरि की आरती करने से होगा लाभ, इन बातों का रखें ध्यान
ABP News
Anant Chaturdashi 2021: इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत्त तरीके से पूजा-अर्चना और श्री हरि की उपासना की जाती है. इससे भगवना प्रसन्न होकर भक्तों के सारे दुख दूर कर देते हैं.
Anant Chaturdashi Aarti: इस साल अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का पर्व 19 सितंबर को मनाया जा रहा है. ये पर्व हर साल भाद्रपद मास (Bhadrapad Month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इसी दिन गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) भी किया जाता है. अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत्त तरीके से पूजा-अर्चना और श्री हरि की उपासना की जाती है. इससे भगवना प्रसन्न होकर भक्तों के सारे दुख दूर कर देते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन भगवान की आरती का भी विशेष महत्व है. कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा, व्रत और आरती करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य बना रहता है.
अनंत चतुर्दशी आरती से पहले बोलें ये मंत्र (Anant Chaturdashi Mantra)
