
Amazon सेल: 120Hz डिस्प्ले वाले Xiaomi Mi 11X पर मिल रही है बड़ी छूट, ऐसे उठाएं फायदा
AajTak
अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज एक पॉपुलर नाम Mi 11X का भी है. लॉन्च के समय Mi 11X की कीमत 29,999 रुपये रखी गई थी. ये OnePlus 9R की कीमत से लगभग 10,000 रुपये कम है.
अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज एक पॉपुलर नाम Mi 11X का भी है. लॉन्च के समय Mi 11X की कीमत 29,999 रुपये रखी गई थी. ये OnePlus 9R की कीमत से लगभग 10,000 रुपये कम है. जबकि, दोनों क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ ही आते हैं. अब Amazon प्राइम डे सेल के दौरान Mi 11X को और भी कम कीमत में सेल किया जा रहा है. Amazon सेल में Mi 11X को हाल ही में लॉन्च हुए मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे OnePlus Nord 2 और Poco F3 GT से भी कम में खरीदा जा सकता है. Mi 11X के दोनों वेरिएंट्स सेल में 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं. Mi 11X का बेस 6GB + 128GB वेरिएंट सेल में 29,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में और 8GB + 128GB वेरिएंट 31,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में उपलब्ध है.More Related News













