
Amazfit की नई स्मार्टवॉच, एक बार चार्ज करके चला सकेंगे 12 दिन
AajTak
Amazfit Pop 3S भारत में लॉन्च. यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप्स और AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इसको बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. इसमें ऑप्टीकल हार्ट रेट सेंसर और SpO2 का सेंसर मिलेगा, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करता है. इसमें ग्लॉसी मेटेलिक मिड फ्रेम दिया है.स्ट्रैप्स के साथ-साथ बटंस को भी स्टेनलेस स्टील में तैयार किया है.
Amazfit ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इसका नाम Amazfit Pop 3S है. यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप्स और AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इसको बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है.
Amazfit Pop 3S के फीचर्स को कंपनी ने ऑफिशियल कर दिया है और इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. इसे Amazon से एक्सक्लूसिवली खरीद पाएंगे. यह एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच हो सकती है.
Amazfit Pop 3S स्मार्टवॉच कुछ महीने पहले लॉन्च की गई Amazfit Pop 2S का अपग्रेड वेरिएंट है. इस न्यू स्मार्टवॉच में Zepp OS का इस्तेमाल नहीं किया है.
इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का स्कॉयर शेप का AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टवॉच में 502 x 410 पिक्सल रेजोल्यूशन है, जो 330 PPI के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D का कर्व्ड ग्लास दिया है.
Amazfit Pop 3S में ऑप्टीकल हार्ट रेट सेंसर और SpO2 का सेंसर मिलेगा, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करता है. इसमें ग्लॉसी मेटेलिक मिड फ्रेम दिया है. स्ट्रैप्स के साथ-साथ बटंस को भी स्टेनलेस स्टील में तैयार किया है.
इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मॉडल्स को शामिल किया है. इसमें म्यूजिक प्लेबैक का कंट्रोल दिया है. ऐप नोटिफिकेशन भी रिसीव कर सकते हैं, जो ड्राइविंग या रनिंग के दौरान उपयोगी साबित होगी.

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












