Akasa Air के डेटा में लगी सेंध, यात्रियों की पर्सनल जानकारी लीक
AajTak
अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य सूचना अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन में सिस्टम सुरक्षा और ग्राहक जानकारी की सुरक्षा सर्वोपरि है. जानकारी को उन ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से साझा किया गया था जो संभावित रूप से इससे प्रभावित हो सकते थे. घटना के बारे में विशेष विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है.
हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन अकासा एयर के डेटा में सेंध लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एयरलाइन के यात्रियों की पर्सनल जानकारी कुछ अनधिकृत लोगों द्वारा एक्सेस की जा रही थी. इसको लेकर रविवार को एयरलाइन ने मांफी मांगी और कहा कि घटना की जानकारी नोडल एजेंसी, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) को दी गई है. अकासा एयर ने यह भी कहा कि उसके रिकॉर्ड के आधार पर, "जानबूझकर किसी तरह की हैकिंग का प्रयास नहीं किया गया" लेकिन यात्रियों को संभावित फ़िशिंग प्रयासों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है.
अपनी वेबसाइट पर एयरलाइन ने कहा कि 25 अगस्त को इसकी लॉगिन और साइन-अप सेवा से संबंधित एक अस्थायी तकनीकी कॉन्फ़िगरेशन गड़बड़ी की सूचना मिली थी. जिसके परिणामस्वरूप अकासा एयर के रजिस्टर्ज यूजर्स की कुछ जानकारी जैसे कि नाम, लिंग, ई-मेल और फोन नंबर अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा देखी जा सकती है.
एयरलाइन ने कहा, "हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि उपरोक्त विवरणों के अलावा, यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी, यात्रा रिकॉर्ड या भुगतान से संबंधि जानकारी से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया था."
स्थिति से निपटने के लिए जोड़े गए एडिशनल कंट्रोल्स
घटना से अवगत होने पर, अकासा एयर ने कहा कि उसने अपने सिस्टम के संबंधित कार्यात्मक तत्वों को पूरी तरह से बंद करके इस अनधिकृत पहुंच को तुरंत रोक दिया. इसके बाद, इस स्थिति से निपटने के लिए एडिशनल कंट्रोल्स जोड़ने के बाद हमने अपना लॉगिन और साइन-अप फिर से शुरू कर दिया है.
अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य सूचना अधिकारी आनंद श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे रिकॉर्ड के आधार पर जानबूझकर हैकिंग का प्रयास नहीं किया गया था, लेकिन एक रिसर्च एक्सपर्ट ने एक पत्रकार के माध्यम से स्थिति की सूचना दी थी, जिसके लिए हम आभारी हैं."

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.








