
Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 500MB फ्री डेटा, इन प्लान्स के साथ मिलेगा अधिक फायदा
ABP News
Airtel Prepaid Plans: एयरटेल ने हाल ही में अपने नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने अपनी टैरिफ दरों को बढ़ा दिया है.
Airtel Prepaid Plans Offers: एयरटेल ने हाल ही में अपने नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने अपनी टैरिफ दरों को बढ़ा दिया है. ऐसे में कंपनी के ग्राहकों पर दबाव बढ़ा है लेकिन इस दबाव के बीच कंपनी ने कुछ राहत भी दी है. अपने कुछ चुनिंदा रिचार्ज पैक्स पर कंपनी 500mb डेटा प्रति दिन फ्री दे रही है. यह डेटा, पैक में मिलने वाले डेटा से अलग होगा.
कौन-कौन से प्लान पर मिल रहा है अतिरिक्त डेटाकंपनी अपने 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले पैक के साथ यह 500mb अतिरिक्त डेटा फ्री दे रही है. इसे पैक में मिलने वाले डेटा के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि कंपनी सामान्य तौर पर 265 रुपये वाले प्लान में 1GB दैनिक डेटा देती है जबकि 299 रुपये और 719 रुपये वाले पैक में प्रतिदिन 1.5GB डेटा तथा 839 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डेटा देती है.
