
AI आपको कंट्रोल करे, इससे पहले आप उसमें महारत हासिल कर लें: कली पुरी
AajTak
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने FICCI Frames 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि AI से डरने की बजाय इसे अपनाना और उसमें महारत हासिल करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि AI वॉयसओवर तैयार करने और ट्रांसक्रिप्शन जैसे उबाऊ काम से छुटकारा दिलाता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए दुनियाभर के न्यूजरूम तेजी से बदल रहे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने इस बात पर जोर दिया कि नई तकनीक से डरने के बजाय उसे पूरी तरह से अपनाकर उसमें महारत हासिल कर लेना सही तरीका है.
मुंबई में आयोजित फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में कली पुरी ने कहा कि AI का सबसे बड़ा लाभ है कि यह नीरसता को दूर करता है और ट्रांसक्रिप्शन जैसे काम को खत्म करने में मदद करता है.
कली पुरी ने क्रैडिबिलिटी इन द एज ऑफ केओस एंड मीडियाज रोल इन शेपिंग इंडियाज आइडेंटिटी नाम के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि AI एक नई तकनीक है और इससे डरने से काम नहीं चलेगा. आपको इसे तत्परता से अपनाना पड़ेगा और इसकी बारीकियों को समझकर इसमें महारत हासिल करनी पड़ेगी. इससे पहले कि यह आपको कंट्रोल करना शुरू कर दे.
AI से न्यूजरूम को कैसे हो रहा फायदा?
न्यूजरूम में AI का इस्तेमाल किस तरह हो सकता है. इस पर अपने विचार साझा करते हुए कली पुरी ने कहा कि अब ऐसी तकनीक मौजूद है, जिससे अब अनियमित प्रसारणों के लिए एंकर्स के AI वर्जन तैयार किए जा सकते हैं और बिना किसी शूट के भी व्यापक फुटेज और विज़ुअल तैयार किए जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि किसी को भी ट्रांसक्रिप्शन पसंद नहीं है. आपको पता ही होगा कि ट्रांसक्रिप्शन कितना बोरिंग काम होता है. अब, AI की मदद से अलग-अलग भाषाओं में इसे किया जा सकता है. आप बिना शूट किए ही बड़े स्तर पर फुटेज और विज़ुअल बना सकते हैं. यह आपको ऐसे AI एंकर तैयार करने की सुविधा देता है जो उस समय काम कर सकें जब असल में मौजूद नहीं होते, जैसे सुबह के तीन बजे.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









