
Agni Panchak 2022 : अग्नि पंचक लग चुका है, जानें कब समाप्त होगा साल का पहला 'पंचक'
ABP News
January 2022 Panchak Dates : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक को शुभ नहीं माना गया है. पंचक के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
Agni Panchak, January 2022 Panchak Dates : मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार चंद्रमा का गोचर जब घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती में होता है तो पंचक लगता है. वहीं जब चंद्रमा का गोचर कुंभ और मीन राशि में होता है, तो भी 'पंचक' की स्थिति बनती है. पंचक को 'भदवा' के नाम से जाना जाता है.
पंचक 2022 (Panchak 2022)पंचांग के अनुसार पंचक का आरंभ हो चुका है. 5 जनवरी 2022, मंगलवार से पंचक लग चुका है. पौष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि से इस बार पंचक आरंभ हुआ है. मान्यता के अनुसार जब मंगलवार से पंचक आरंभ होता है तो इसे 'अग्नि पंचक' कहा जाता है.
More Related News
