
Afghanistan: महिला मंत्रालय बनाने के बजाय तालिबान ने पाबंदी लगाने वाले विभाग का किया गठन
Zee News
काबुल पर कब्जा कर सरकार में आने के महज एक महीने बाद तालिबान द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर पाबंदी लगाने वाला ये सबसे क्रूर निर्णय है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से तालिबानी हुकूमत लगातार महिलाओं पर क्रूर फैसले कर रही है. महिलाओं की प्रगति पर काम करने के बजाय लगातार उनके दमन और शोषण वाले निर्मम फैसले तालिबानी सरकार कर रही है.
महिलाओं पर पाबंदी लगाने वाले मंत्रालय का गठन
More Related News
