
Aditya Narayan एक समय एक एपिसोड के लिए लिया करते थे 7.5 हजार रुपये फीस, खुद बताया किस्सा
ABP News
Aditya Narayan Per Episode Fees: क्या आप जानते हैं कि शुरू में आदित्य सा रे गा मा पा के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 7,500 रुपये लिया करते थे?
Aditya Narayan Per Episode Fees: आदित्य नारायण ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने साल 1995 में आई फिल्म रंगीला में आशा भोसले के साथ गाने से अपना करियर शुरू किया था. तब से वो बॉलीवुड में गाने गा रहे हैं. लेकिन आदित्य नारायण टेलीविजन की दुनिया में एक होस्ट के रूप में ज्यादा लोकप्रिय हैं. क्या आप जानते हैं. वो शुरू में सा रे गा मा पा के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 7,500 रुपये लेते थे? अब इंडियन आइडल 12 की होस्टिंग के लिए वो करोड़ों में चार्ज करते हैं. A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial)More Related News
