
Acerpure ने लॉन्च किया है 100-inch का Smart TV, इतने रुपये है कीमत
AajTak
भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में Acerpure ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 100-inch का QLED TV लॉन्च किया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 400 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस टीवी में आपको 60W का साउंड आउटपुट मिलेगा. टीवी 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Acerpure ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Nitro Z सीरीज के तहत भारत में 100-inch का QLED TV लॉन्च किया है. ये स्मार्ट टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Dolby Vision और HDR10 का सपोर्ट मिलता है. ब्रांड ने बेहतर विजुअल के लिए फिल्म मेकर मोड दिया है.
अगर एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी चाहते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, 100-inch का टीवी सामान्य टीवी के मुकाबले महंगा होता है. Acerpure के लेटेस्ट टीवी की बात करें, तो इसमें 400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Acerpure Nitro Z सीरीज के इस टीवी में 100-inch का डिस्प्ले मिलेगा. ये QLED पैनल 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 400 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है. गेमिंग के लिए इसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), वैरिएबल रिफ्रेश रेट और MEMC जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दीवार बन जाएगी 100-inch की Smart TV, 5 हजार रुपये से कम होगा खर्च
ये फीचर्स लैग और मोशन ब्लर को कम करते हैं. ऑडियो आउटपुट के लिए कंपनी ने 60W के स्पीकर दिए हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं. ये टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इसमें गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल फीचर मिलता है. कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है.
डुअल Wi-Fi सपोर्ट वाले इस टीवी में आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी HDMI, USB और दूसरे कनेक्टिविटी विकल्प देती है. इसके साथ आपको रिमोट मिलता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











