
Acer Swift 5 लैपटॉप एडवांस्ड फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन से है लैस, बैटरी लाइफ सुनकर हो जाएंगे हैरान
ABP News
Acer के इस लैपटॉप में परफॉरमेंस के लिए 11th जनरेशन Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बैकलाइट होने की वजह से अंधरे में भी आसानी से काम किया जा सकता है.
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के चलते लोगों का काम अब ज्यादा बढ़ गया है. अब ऐसे में अगर आपके पास हाई परफॉरमेंस लैपटॉप हो तो काम जल्दी और आसान हो जाता है. लैपटॉप निर्माता कंपनी Acer अपने हाई परफॉरमेंस लैपटॉप के लिए जानी जाती है. कंपनी का Swift 5 लैपटॉप कई एडवांस्ड फीचर्स और लंबी बैटरी बैकअप के साथ आता है. डिजाइन और डिस्प्लेAcer Swift 5 अपने प्रीमियम डिजाइन की वजह से काफी इम्प्रेस करता है. यह बेहद स्लिम लैपटॉप है. यह हाई क्वालिटी मटेरियल से बना है. इनमें मैग्नेशियम लिथियम और मैग्नेशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है इस लैपटॉप का वजन महज 1.19किलोग्राम है और ऐसे में इसे कैरी करने में कोई दिक्कत नहीं होती. Acer Swift 5 में 14-इंच का Full HD (1920x1080 पिक्सल) LCD, IPS डिस्प्ले दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें बेजल को कम किया गया है. डिस्प्ले बेहद रिच और ब्राइट है ऐसे में इस लैपटॉप पर फिल्म, गेम्स और वीडियो देखने में मजा आएगा. यह मल्टी-टच डिस्प्ले और काफी फास्ट है. सेफ्टी के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.More Related News
