
Acer ebii: महज 16 किग्रा वजन...110Km की रेंज... और AI से खुद बदलेगी गियर! आ रही है ACER की इलेक्ट्रिक साइकिल
AajTak
Acer ebii में कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जो कि सड़क की स्थिति के अनुसार साइकिल में स्वयं ही गियर बदलने की सुविधा प्रदान करता है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का वजन महज 16 किलोग्राम है.
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. डेली कम्यूटर के तौर पर अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा इलेक्ट्रिक साइकिलों का भी खूब चलन देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि, जिस तेजी से इस सेग्मेंट में वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं, वैसे ही दिग्गज गैजेट्स कंपनियां भी इस रेस का हिस्सा बन रही हैं. इसी बीच ताइवान की बहुराष्ट्रीय हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Acer, जो कि इंडियन मार्केट में अपने लैपटॉप्स के लिए मशहूर है उसने भी अपने नए इलेक्ट्रिक साइकिल (E-Bike) को लॉन्च करने की घोषणा की है.
Acer पीसी निर्माण के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में पैठ बना रही है और इसी क्रम में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Acer ebii को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह एक हल्की ई-बाइक है जिसे ख़ास तौर पर शहरों के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकी सुविधाओं के साथ आती है जो राइडर की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को जान सकती है. ये इलेक्ट्रिक साइकिल सड़क की स्थिति के आधार पर स्वचालित रूप से गियर भी बदल सकती है.
कैसी है ये इलेक्ट्रिक साइकिल:
Acer ebii वजन में काफी हल्की है, इसलिए रोजाना यूज में ये काफी आरामदायक होने के साथ ही बेहतर ड्राइविंग रेंज भी देती है. इसका वजन सिर्फ 35 पाउंड यानी कि महज 16 किलोग्राम है और यह बाजार में उपलब्ध अधिकांश ई-बाइक के मुकाबले काफी हल्का है. इसकी टॉप स्पीड तकरीबन 25 किलोमीटर (20mph) प्रतिघंटा है और इसकी ड्राइविंग रेंज 110 किलोमीटर (70 मील) के आसपास है.
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रेम में ही बैटरी को जगह दी गई है, इसकी बैटरी को महज 2.5 घंटे के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता है और दिलचस्प बात यह है कि पावर ब्रिक का इस्तेमाल आपके लैपटॉप या फोन को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है. कंपनी ने इस साइकिल के लिए एक डेडिकेटेड EBii मोबाइन ऐप भी डेवलप किया है जो- ebiiGO ऐप के नाम से उपलब्ध होगा.
मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स:

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.











