
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जून, 2025 की खबरें और समाचार: चीन के किंगदाओ में हुए SCO समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीन के रक्षा मंत्री के साथ पाकिस्तानी टेररिज्म, सीमा विवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, इजरायल ने ईरान को धमकी दी है कि उसको एनरिच यूरेनियम लौटना ही पड़ेगा.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. चीन के किंगदाओ में हुए SCO समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीन के रक्षा मंत्री के साथ पाकिस्तानी टेररिज्म, सीमा विवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, इजरायल ने ईरान को धमकी दी है कि उसको एनरिच यूरेनियम लौटना ही पड़ेगा. इन खबरों के अलावा, वित्त मंत्रालय अभी बैंक डिपॉजिट पर बीमा कवर को 5 लाख रुपये की लिमिट से आगे बढ़ाने की संभावना की समीक्षा कर रहा है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
पाकिस्तानी टेररिज्म, सीमा विवाद पर 4 पॉइंट्स फॉर्मूला... चीनी रक्षा मंत्री के साथ राजनाथ की इन मुद्दों पर हुई बात
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. चीन के चिंगदाओ में रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने सदस्यों से आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ़ एकजुट होने की गुजारिश की.
जंग खत्म लेकिन फोर्डो से गायब 400 KG एनरिच यूरेनियम पर घमासान शुरू, इजरायल बोला- हैंडओवर करना ही होगा
इजरायल और ईरान के बीच संबंध अभी भी तनावपूर्ण बने हैं. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि ईरान को कहा जाएगा कि वह खतरनाक स्तर तक एनरिच किए गए यूरेनियम को लौटा दे. एनरिच यूरेनियम से ही परमाणु बम बनाया जाता है.
दिवालिया हुआ बैंक... तो डिपॉजिट पर 5 लाख से ज्यादा मिल सकता है बीमा, सरकार कर रही तैयारी

भारतीय नौसेना लक्षद्वीप में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है जिसका उद्देश्य दूरस्थ इलाकों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इस शिविर का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने किया जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह को संबोधित किया. यह चिकित्सा शिविर व्यापक जांच, मोतियाबिंद सर्जरी, एवं मुफ्त दवाओं जैसी कई विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे वहां के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में कल दो ड्रोन दिखाई दिए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान की किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं. सुरक्षा बलों ने इन ड्रोन को गिराने के लिए तुरंत फायरिंग की और राजौरी व पुंछ के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यह 48 घंटे के भीतर ड्रोन दिखने का दूसरा मामला है, जिससे सीमा सुरक्षा पर बढ़ती चिंता जाहिर होती है.

पाकिस्तान और चीन की रॉकेट-मिसाइल फोर्स भारत के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पाक की ARFC में फतह सीरीज (750-1000 किमी) तेजी से बढ़ रही है, जबकि चीन की PLARF दुनिया की सबसे बड़ी है- 1250+ मिसाइलें, 600+ परमाणु वॉरहेड और हाइपरसोनिक तकनीक है. भारत की मिसाइलें (अग्नि-5, ब्रह्मोस) मजबूत हैं, लेकिन संख्या और टेक्नोलॉजी में पीछे हैं. दो-मोर्चे पर जंग का खतरा गंभीर परिणाम ला सकता है.

अगर आप भी उत्तर भारत में रजाई के अंदर दुबकर चाय पर चर्चा करके ये कह रहे हैं कि इस साल ठंड बहुत ज्यादा है. तो हमारी ये खास रिपोर्ट देखिये और समझिये कि माइनस 25 डिग्री में रहने का मतलब क्या होता है.. और हां ये कोई विदेशी इलाका नहीं है.. भारत का ही क्षेत्र है... नाम है द्रास.. यहां इसी मौसम में आइस हॉकी होती है.. आइस हॉकी.. यानी बर्फ के मैदान में स्केट पहनकर खेले जाने वाला खेल.. जिस मैदान पर आइस हॉकी खेली जाती है.. उसे ICE HOCKEY RINK कहा जाता है.. और आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्दियों में ये ICE HOCKEY RINK यहां प्राकृतिक होता है.. इसे कृत्रिम रूप से बनाने की जरूरत नहीं होती.









