
'90 घंटे काम' बोलकर घिरे L&T चेयरमैन की सैलरी ₹51 करोड़... अपने कर्मचारियों से 534 गुना ज्यादा!
AajTak
L&T Chairman एस एन सुब्रह्मण्यन सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. कर्मचारियों को ये सलाह देने के साथ ही उन्होंने कहा था, 'कितनी देर अपनी पत्नी को निहारोगे, घर पर कम और ऑफिस में ज्यादा समय बिताएं.'
इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन द्वारा देश में 'हफ्ते में 90 घंटे काम' (90 Hours Work Week) का बयान बहस का मुद्दा बना हुआ है. इससे पहले इंफोसिस के को-फाउंडर ने भी सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह दी थी, जो सुर्खियों में रहा था. अब एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन अपने बयान के चलते घिरे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और अलोचना करने में आम यूजर ही नहीं, बल्कि बिजनेस और फिल्म जगत की हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं. लेकिन क्यों आप जानते हैं तेजी से वायरल हो रहे SN Subrahmanyam को कितनी सैलरी मिलती है? आइए जानते हैं...
FY24 में मिला थी इतनी सैलरी! अपने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 दिन काम करने की सलाह देकर ट्रोल हुए L&T Chairman एसएन सुब्रह्मण्यन को मोटा वेतन मिलता है. बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, FY2023-24 के लिए उनका वेतन (SN Subrahmanyam) कुल 51 करोड़ रुपये था और उनके वेतन में बीते वर्ष की तुलना में 43.11% की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट की मानें तो सुब्रह्मण्यन के वित्त वर्ष 2024 के पैकेज में 3.6 करोड़ रुपये का मूल वेतन और 35.28 करोड़ रुपये के कमीशन के अलावा अन्य भत्ते व राशि शामिल थे.
कर्मचारियों के पैकेज से 534 गुना ज्यादा इस रिपोर्ट में L&T Chairman की सैलरी का आंकड़ा पेश करने के साथ ही ये भी बताया गया है कि चेयरमैन के वेतन और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के पैकेज में आखिर कितना अंतर है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को मिलने वाला औसत पैकेज वित्त वर्ष 2023-24 में 9.55 लाख रुपये था और इस हिसाब से देखें तो एलएंडटी कर्मचारियों के औसत वेतन से SN Subrahmanyam का वेतन 534.57 गुना ज्यादा था.
क्यों विवादों में घिरे एल एंड टी चेयरमैन? L&T Chairman के Reddit पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वो अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें एसएन सुब्रह्मण्यन, जहां सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत करते हुए बोल रहे हैं कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.
इसके साथ ही उन्होंने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते हुए ऐसा बयान भी दे दिया, जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. दरअसल, उन्होंने कर्मचारियों से ये तक कह दिया कि, 'आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं.'
ट्रोल होने पर कंपनी ने दी सफाई 90 घंटे काम और पत्नी को निहारने जैसे बयान के बाद सुब्रह्मण्यन की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई. इसके बाद कंपनी की ओर से चेयरमैन की इस टिप्पणी पर सफाई भी जारी की गई. इसमें कहा गया कि बीते 8 दशकों से अधिक समय से हम भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और तकनीकी क्षमताओं को आकार देने में लगे हैं. यह भारत का दशक है, एक ऐसा समय जिसमें ग्रोथ को और आगे बढ़ाने व एक विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की आवश्यकता है.

13 दिसंबर 2001 का संसद हमला भारत के लोकतंत्र और सुरक्षा पर सीधा हमला था. आतंकियों ने संसद परिसर में घुसकर गोलियां चलाईं, जिसमें सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन पराक्रम शुरू किया और सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती हुई लेकिन ऑपरेशन बिना युद्ध के समाप्त हुआ. यह घटना भारत-पाक संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में निर्णायक मोड़ साबित हुई.

ठाणे के बदलापुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां पत्नी की मौत को आकस्मिक मौत बताकर छुपाई गई साजिश का पर्दाफाश तीन साल बाद हुआ है. घरेलू विवाद में पति ने दोस्तों के साथ मिलकर जहरीले सांप के जरिए पत्नी की हत्या कराई. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अमेरिका में तीन डेमोक्रेट सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (अमेरिकी कांग्रेस का निचला सदन) प्रस्ताव पेश किया है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय आपातकाल के नाम पर लगाए गए ये टैरिफ अवैध हैं और उल्टा आम अमेरिकियों को ही इससे नुकसान हो रहा है.










