
700Km की रेंज... 5 मिनट में रिफिल! हुंडई ने पेश की हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार 'Hyundai Nexo'
AajTak
Hyundai Nexo Hydrogen Car: हुंडई ने कोरिया में सियोल मोबिलिटी शो में अपनी नई अपडेटेड हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार 'Hyundai Nexo' को पेश किया है. ये एक FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) है. कंपनी का दावा है कि ये कार फुल टैंक में 700 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी.
Hyundai Nexo Hydrogen Electric Car: हुंडई ने कोरिया में सियोल मोबिलिटी शो में अपनी नई अपडेटेड हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार 'Hyundai Nexo' को पेश किया है. ये एक FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) है. इस हाइड्रोजन कार का लुक और डिज़ाइन पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए इनिशियम कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है. यह ब्रांड की 'आर्ट ऑफ़ स्टील' डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है.
लुक और डिज़ाइन:
बॉक्सी लुक वाली ये कार आपको कंपनी की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 की भी याद दिलाता है. इसके फ्रंट में 'HTWO' LED हेडलैंप दिया गया है, जो चार अलग-अलग प्वाइंट्स के कॉम्बीनेशन जैसा लगता है. ऐसे ही डॉट्स कंपनी ने कार के स्टीयरिंग व्हील पर भी दिए हैं. इसमें ब्लैक कलर के फेंडर फ्लेयर्स दिए गए है. थीम के साथ जाने के लिए, विंडो को स्क्वॉयर डिज़ाइन मिलता है. इसमें एक मोटा C-पिलर भी दिया गया है जो साइड ग्लास को बांटने का काम करता है.
कैसा है केबिन:
नेक्सो में बिल्कुल नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड दिया गया है. जिसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम एक साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने केबिन को डिजिटल तरीके से प्रभावशाली बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें 12 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 14 स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम भी दिया गया है. इसके साथ, ब्रांड कॉलम-टाइप शिफ्टर, क्लाइमेट सेटिंग के लिए एक पतला टच पैनल, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी दिया जा रहा है.
पावर और परफॉर्मेंस:

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












