
7 दिन से लापता श्रद्धा तिवारी केस में नाटकीय मोड़... स्टेशन पर बॉयफ्रेंड नहीं मिला तो इलेक्ट्रिशियन फ्रेंड से रचा ली शादी, पति संग थाने पहुंची
AajTak
Indore Shraddha Tiwari Case: श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को घर पर मोबाइल छोड़कर अचानक लापता हो गई थी. पिता ने बेटी की सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था. इसी बीच अचानक शुक्रवार को श्रद्धा ने इंदौर के एमआईजी पहुंची और बताया कि उसने शादी कर ली है.
MP News: इंदौर में सात दिन पहले लापता हुई 22 साल की श्रद्धा तिवारी शादी करके एमआईजी थाने पहुंची. गुजराती कॉलेज की बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह बॉयफ्रेंड सार्थक के साथ ट्रेन से जाने वाली थी, लेकिन सार्थक न आने पर करणदीप से मिली और महेश्वर में शादी कर ली. करणदीप कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है.
दरअसल, 23 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे श्रद्धा उर्फ आयुषी तिवारी बिना बताए घर से निकल गई थी. उसने मोबाइल फोन घर पर छोड़ दिया था. सीसीटीवी फुटेज में उसे लाल टी-शर्ट और जींस में लोटस चौराहे से विजय नगर की ओर जाते देखा गया. एक अन्य फुटेज में उसे एक दुकान के पास किसी से बैग लेते और एक महिला के साथ जाते हुए भी देखा गया.
परिवार ने इंदौर के ही चर्चित सोनम रघुवंशी मामले जैसे टोटके का सहारा लिया. पिता अनिल तिवारी ने श्रद्धा की तस्वीर दरवाजे पर उल्टा लटकाई और 51000 रुपए के इनाम की घोषणा की. उधर, पुलिस ने सार्थक से पूछताछ की, लेकिन उसने श्रद्धा से संपर्क न होने का दावा किया. उसका कहना था कि पहले वह श्रद्धा के संपर्क में था, लेकिन अब काफी दिनों से उसका श्रद्धा से कोई लेना देना नहीं है. यहां तक उसके मोबाइल में श्रद्धा का नंबर ब्लॉक है. पुलिस ने CCTV फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की जांच की.
वहीं, श्रद्धा तिवारी के पिता अनिल तिवारी ने कहा, '' लापता बेटी ने मुझसे संपर्क किया था. उसके पास पैसे नहीं थे, मैंने पैसे भेजे और जावरा तक आने को कहा, तब भी करण और श्रद्धा साथ थे. मैं इस शादी को नहीं मानता. बेटी बालिग है, वह जो निर्णय लेगी, हम मानेंगे. मेरी बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. करण ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर मिली थी, श्रद्धा सुसाइड करने वाली थी, तो करण ने उसे बचाया.''
पुलिस को श्रद्धा की कहानी पर भरोसा नहीं हो रहा. उन्होंने शादी के कोई दस्तावेज नहीं दिए. क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी पूछताछ के लिए पहुंचे. महिला पुलिस श्रद्धा की गोलमोल कहानी पर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बिना मोबाइल के घर से निकली श्रद्धा की गुमशुदगी के बाद परिवार ने डीजीपी और सीएम मोहन यादव से गुहार लगाई थी. अब श्रद्धा थाने पहुंची है और आगे की जांच जारी है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









