
'7 दिन आराम के बाद भी बुमराह को बाहर किया... ', गिल-गंभीर पर भड़के रवि शास्त्री
AajTak
भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने के फैसले की पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तीखी आलोचना की है. इस टेस्ट से पहले टीम को एक हफ्ते का ब्रेक मिला था, इसके बावजूद बुमराह को आराम देना कई लोगों को चौंकाने वाला लगा. भारत ने इस मैच में कई बदलाव किए, लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी सबसे बड़ा फैसला रही.
भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने के फैसले की पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तीखी आलोचना की है. इस टेस्ट से पहले टीम को एक हफ्ते का ब्रेक मिला था, इसके बावजूद बुमराह को आराम देना कई लोगों को चौंकाने वाला लगा. भारत ने इस मैच में कई बदलाव किए, लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी सबसे बड़ा फैसला रही. पहले से यह योजना थी कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे और कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि हेडिंग्ले में मिली हार के बावजूद इस योजना में बदलाव नहीं किया जाएगा.
हालांकि रवि शास्त्री इस फैसले से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज को इतने अहम टेस्ट मैच में बाहर बैठा दिया गया. उन्होंने कहा, 'अगर आप भारत के हालिया प्रदर्शन को देखें तो यह टेस्ट बहुत अहम हो जाता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 हार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 हार, और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट भी हार चुके हैं. ऐसे में जब आपको वापसी करनी है, तो आप अपनी टीम के बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ को, जो कि दुनिया का भी बेस्ट है, सात दिन आराम के बाद भी बाहर रखते हैं. यह विश्वास करना कठिन है.'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 2nd Test: साई-शार्दुल और बुमराह की प्लेइंग 11 से हुई छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका
'फैसला खिलाड़ी के हाथ में नहीं होना चाहिए'
शास्त्री ने आगे कहा कि ऐसे फैसले खिलाड़ियों के नहीं बल्कि कप्तान और कोचिंग स्टाफ के होने चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को तुरंत पलटवार करने की जरूरत है और ऐसे मैच में बुमराह को जरूर खेलना चाहिए था. शास्त्री ने कहा कि टीम को एक हफ्ते का ब्रेक मिला था, फिर भी बुमराह नहीं खेल रहे. यह सीरीज के लिहाज़ से अहम मैच है, तो बुमराह को जरूर खेलना चाहिए था.
बुमराह की जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है. वहीं साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला. शास्त्री ने साई सुदर्शन को बाहर किए जाने को लेकर भी टीम पर सवाल उठाए. शास्त्री ने कहा कि मुझे हैरानी हुई कि साई सुदर्शन को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि उसने पिछले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. यह उसके साथ गलत हुआ है.

रोहित शर्मा ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने और छोटे ब्रेक के बाद रोहित मुंबई में नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. वह 7 जनवरी को वडोदरा में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन करेंगे, जहां से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू होगी.

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ दिल्ली का अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे और 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे. हालांकि, ऋषभ पंत और हर्षित राणा इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली ग्रुप डी में शीर्ष पर है और जीत से अगले दौर में पहुंच सकती है.











