
6 सेंटीमीटर की पूंछ के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों को उठाना पड़ा ये कदम
AajTak
ऐसे कई मामले सुनने में आए हैं, जिनमें कहा गया कि नवजात बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ है. ऐसे में न केवल बच्चों के परिवार बल्कि डॉक्टर भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया, जिसमें पता चला कि एक नवजात बच्ची पूंछ के साथ पैदा हुई है, जिससे डॉक्टर भी हैरान रह गए.
दुनिया के तमाम देशों से ऐसे मामले आए दिन सामने आते हैं, जिनमें कहा जाता है कि नवजात बच्चा आम बच्चों से थोड़ा अलग है. किसी मामले में उसका वजन बहुत कम या बहुत ज्यादा बताया जाता है, तो किसी में बच्चे की पूंछ होने जैसी बातें कही जाती हैं. इससे उसके परिवार के साथ-साथ डॉक्टर तक सकते में रह जाते हैं. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जिनमें एक नवजात बच्ची करीब 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ पैदा हुई है. जो त्वचा और बालों से पूरी तरह कवर थी. ये मामला मेक्सिको के एक ग्रामीण क्षेत्र का है. इससे डॉक्टर भी हैरान रह गए.
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार यहां अस्पताल में एक महिला ने सी सेक्शन डिलीवरी यानी ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया है. उसमें स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दूसरी दिक्कत नहीं थी, लेकिन वो एक पूंछ के साथ पैदा हुई. इसमें मांसपेशियां और नसें भी थीं.
बच्ची आज तक किसी भी संक्रमण या बीमारी के संपर्क में नहीं आई है और उसके माता-पिता भी स्वास्थ्य हैं. इस मामले की जानकारी जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी में प्रकाशित की गई है. बच्ची की पूंछ की लंबाई 5.7 सेंटीमीटर और व्यास 3.5 मिलीमीटर बताया गया. बालों और त्वचा से ढकी पूंछ में नसें थीं और सुई चुभोने पर वह रोई भी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हटाई पूंछ
उसकी पीठ के निचले हिस्से के एक्स-रे के बाद पता चला कि पूंछ में कोई हड्डी या अन्य असामान्यताएं नहीं हैं. इसका मतलब है कि यह शरीर का एक बेकार अंग है. डॉक्टरों ने मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी सहित कई अन्य अंगों की भी जांच की. इसके दो महीने बाद बच्ची और उसकी पूंछ की दोबारा जांच की गई, जिसमें पता चला कि पूंछ तेजी से बढ़ रही है.
इसके चलते डॉक्टरों ने पूंछ को हटाने और प्लास्टिक सर्जरी के जरिए शरीर का पिछला हिस्सा ठीक करने का फैसला लिया. फिर बच्ची को घर वापस जाने की अनुमति दी गई और तब से वह बिल्कुल ठीक है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









