
5G टेस्टिंग से नहीं फैलता कोरोना, फैक्ट चेक में फर्जी निकला सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
Zee News
ऑडियो मैसेज में देश में 5-जी नेटवर्क की टेस्टिंग की बात कही जा रही है. वायरल ऑडियो मैसेज में कहा जा रहा है कि 5जी टेस्टिंग की वजह से भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस दौर में तमाम फेक न्यूज भी हर तरफ फैले हुए हैं. ऐसा ही एक दावा है, 5जी टेस्टिंग की वजह से कोरोना के फैलने का. इस विषय में सोशल मीडिया पर तमाम फर्जी खबरें छाई हुई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के पीछे 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग है. एक ऑडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5g नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है जिस कारण लोगों की मृत्यु हो रही है व इसे का नाम दिया जा रहा है। : यह दावा है। कृपया ऐसे फ़र्ज़ी संदेश साझा कर के भ्रम न फैलाएँ।
IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.











